Manipur Violence : भीड़ ने किया पुलिस कार्यालय के घेराव का प्रयास, 181 दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ मोबाइल इंटरनेट
Manipur Violence : मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक भीड़ ने बुधवार को हथियारों की मांग को लेकर मणिपुर पुलिस कार्यालय परिसर का घेराव करने का प्रयास किया, जिसके बाद प्राधिकारियों ने हवा में गोलियां चलाने और 2 जिलों में कर्फ्यू में दी गई ढील वापस लेने का आदेश दिया।
यह जानकारी अधिकारियों ने दी। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, मणिपुर सरकार ने कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति के चलते इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक दैनिक कर्फ्यू में छूट तत्काल प्रभाव से वापस ले ली।
यह निर्णय हथियारों की मांग को लेकर लोगों के एक समूह द्वारा इंफाल पश्चिम जिले में स्थित राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय के नजदीक मणिपुर राइफल्स परिसर के घेराव के प्रयास के बाद आया। अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में कई गोलियां चलाईं।
आदिवासी उग्रवादियों द्वारा मोरेह शहर में मंगलवार सुबह एक ऑन-ड्यूटी उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद राज्य की राजधानी में तनाव उत्पन्न हो गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour