शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ministers not educated enough to deal with Pakistan : Ram Jethmalani
Written By
Last Modified: पुणे , शनिवार, 16 जनवरी 2016 (23:26 IST)

मंत्रियों के पास पाक से निबटने लायक तजुर्बा नहीं : जेठमलानी

मंत्रियों के पास पाक से निबटने लायक तजुर्बा नहीं : जेठमलानी - Ministers not educated enough to deal with Pakistan : Ram Jethmalani
पुणे। वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान के साथ मामलों से निबटने को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे इतने अनुभवी नहीं हैं कि समस्या से घिरे देश से निबट सके।
 
उन्होंने कहा कि पठानकोट में गंभीर मामला हुआ और उसकी गंभीरता से जांच करने की आवश्यकता है। किन्तु जिस तरह से वे (सरकार) पाकिस्तान से निबट रहे हैं, वह अक्षम्य है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान से बातचीत जारी रखनी चाहिए किन्तु उन्हें पता होना चाहिए कि क्या बात करनी है।
 
उन्होंने कहा कि आप (केन्द्र) पाकिस्तान से बात करना चाहते हैं। हर समय उनसे बातचीत करते रहिए। किन्तु सरकार को यह पता होना चाहिए कि वह क्या बात कर रहे हैं। मैं खेद के साथ यह कह रहा हूं कि मंत्रालय में कोई भी अनुभवी नही है।
 
जेठमलानी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में उनका बचाव करने की कथित पेशकश की थी। इस पत्र के बारे में जेठमलानी ने कहा कि उन्हें मीडिया के एक वर्ग में गलत रूप से पेश किया गया।
 
उन्होंने कहा कि मैंने श्रीमती गांधी को लिखा था कि (उनकी पार्टी को) राज्यसभा बाधित नहीं की जानी चाहिए तथा यदि वह निर्दोष होने का दावा करना चाहती हैं तो उन्हें अदालत जाना चाहिए क्योंकि संसद उसकी जगह नहीं है।
 
पूर्व भाजपा नेता ने कहा, 'मैंने अपने पत्र में लिखा कि कांग्रेस में कई विख्यात वकील हैं तथा यदि कोई मामला नहीं लेता है तो मैं आपका प्रतिनिधित्व करने को तैयार हूं। उन्होंने दावा किया कि उनकी बात को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया।'
 
बहरहाल, उन्होंने कहा कि वह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूर्व कानून मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन तथा एक रैंक एक पेंशन पर देश के साथ धोखाधड़ी की है। (भाषा)