शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Minister of State Defense Shripad Naik will address military officers at IIMC
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (21:25 IST)

आईआईएमसी में सैन्य अधिकारियों को संबोधित करेंगे रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक

गुरुवार को मीडिया संचार पाठ्यक्रम के समापन समारोह में लेंगे हिस्सा

आईआईएमसी में सैन्य अधिकारियों को संबोधित करेंगे रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक - Minister of State Defense Shripad Naik will address military officers at IIMC
नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा सैन्य अधिकारियों के लिए आयोजित मीडिया संचार पाठ्यक्रम का समापन समारोह 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। 

समारोह के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि आईआईएमसी प्रतिवर्ष सैन्य अधिकारियों के लिए मीडिया एवं संचार से जुड़े शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्सेज का आयोजन करता है। इन पाठ्यक्रमों में तीनों सेनाओं के कैप्टन लेवल से लेकर ब्रिगेडियर लेवल तक के अधिकारी हिस्सा लेते हैं। कोरोना के कारण इस वर्ष पहली बार ये ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑनलाइन आयोजित किया गया है। 
 
प्रो. द्विवेदी ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से मीडिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी जाती है। इस वर्ष लोक मीडिया से लेकर न्यू मीडिया एवं आधुनिक संचार तकनीकों की जानकारी सैन्य अधिकारियों को प्रदान की गई है। इसके अलावा न्यू मीडिया के दौर में किस तरह सेना एवं मीडिया के संबंधों को बेहतर बनाया जा सकता है, इसका प्रशिक्षण भी अधिकारियों को दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
क्या एलियंस की दुनिया से उठने वाला है पर्दा? पूर्व इसराइली अंतरिक्ष चीफ हाइम इशेद के खुलासे से मची खलबली...