गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mental patient, Supreme Court
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (17:50 IST)

सरकार मानसिक रोगियों के लिए तय करे दिशा-निर्देश : सुप्रीम कोर्ट

Mental patient
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार से सभी राज्यों में मानसिक रूप से बीमार रोगियों या कैदियों के पुनर्वास से संबंधित एक नीति 8 सप्ताह के भीतर बनाने या दिशा-निर्देश तय करने का बुधवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया। 
न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील गौरव कुमार बंसल की याचिका सुनने के बाद यह निर्देश दिया। इस पीठ में न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल भी हैं। 
 
याचिकाकर्ता ने न्यायालय से मानसिक अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों और अस्पताल से बाहर निकलने के बाद उनकी देखभाल के लिए कोई नीति नहीं होने के संबंध में हस्तक्षेप कर निर्देश देने की मांग की है। 
 
बंसल ने सरकार से यह जानकारी भी मांगी कि इस वर्ष कौन से रोगी अस्पताल से पूरी तरह छुट्टी लेने के बाद स्वस्थ बताए गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रिलायंस के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स चढ़ा