रिलायंस के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स चढ़ा
मुंबई। घरेलू स्तर पर बिकवाली के दबाव के बावजूद रिलायंस की दूरसंचार इकाई जियो के संबंध में की गई घोषणा से कंपनी के शेयरों के सवा 7 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने तथा ऊर्जा और तेल एवं गैस समूहों में हुई लिवाली से सेंसेक्स लगातार 5वें दिन बढ़त में बंद हुआ।
ऊर्जा, तेल एवं गैस, दूरसंचार तथा बैंकिंग समूह के बढ़त में रहने से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत यानी 103.12 अंक की तेजी के साथ 28,864.71 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.21 फीसदी यानी 19.05 अंक चढ़कर 8,926.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 32 कंपनियां लाल निशान में तथा शेष 19 हरे निशान में रहीं।
ऊर्जा समूह में रही तेजी से सेंसेक्स 60.81 अंक की बढ़त के साथ 28,822.40 अंक पर खुला। कई बड़ी कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में यह 28,789.30 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। बाद में रिलायंस के शेयरों में आए रिकॉर्ड 10.97 प्रतिशत के उछाल से यह 28,963.52 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 103.12 चढ़कर 28,864.71 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी भी 23.75 अंक की बढ़त के साथ 8,931.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,905.25 अंक के दिवस के निचले तथा 8,960.75 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 19.05 अंक चढ़कर 8,926.90 अंक पर बंद हुआ।
मझौली तथा छोटी कंपनियों में बिकवाली का काफी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.58 फीसदी यानी 78.40 अंक टूटकर 13,506.93 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत यानी 78.88 अंक लुढ़ककर 13,573.03 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3,034 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,094 के शेयर बढ़त में तथा 1,746 के गिरावट में बंद हुए जबकि 194 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)