गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. meenakshi lekhi attacks satyendra jain
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 नवंबर 2022 (14:41 IST)

मीनाक्षी लेखी ने कहा, सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में रिसॉर्ट जैसी सुविधाएं

मीनाक्षी लेखी ने कहा, सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में रिसॉर्ट जैसी सुविधाएं - meenakshi lekhi attacks satyendra jain
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) नेता एवं दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में किसी रिसॉर्ट जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। तिहाड़ जेल में बंद जैन के कुछ नए वीडियो बुधवार को सामने आए, जिनमें उन्हें अपनी कोठरी में फल और कच्ची सब्जियां खाते देखा जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री लेखी ने सत्येंद्र जैन के उस वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें वह तिहाड़ में बंद बलात्कार के एक आरोपी से मालिश कराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति को अपने पास भी नहीं आने दूंगी। कल्पना कीजिए कि वह व्यक्ति उनके पैरों की मालिश कर रहा है।
 
 
लेखी ने कहा कि लोग बलात्कार के एक आरोपी से जैन के मालिश कराने जैसी ‘आप’ नेताओं की शर्मनाक हरकतों को देख रहे हैं। आप नेता कहते कुछ हैं और करते उसके विपरीत हैं। जेल में भोजन और चिकित्सकीय सेवाओं के लिए जेल नियमावली है।
 
उन्होंने कहा कि जैन की कोठरी में टेलीविजन, पैकेट बंद भोजन और मालिश जैसी अतिरिक्त सुविधाएं देखकर लगता है कि वह छुट्टियां मनाने किसी रिसॉर्ट में आए हैं।’
 
जैन ने हाल में शहर की एक अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसे खाद्य पदार्थ मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए।
Edited by : Nrapendra Gupta 
लेखी ने एक संवाददाता सम्मेलन में जैन के उस वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें वह तिहाड़ में बंद बलात्कार के एक आरोपी से मालिश कराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति को अपने पास भी नहीं आने दूंगी। कल्पना कीजिए कि वह व्यक्ति उनके पैरों की मालिश कर रहा है।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा मर्डर केस में नए खुलासे से मुश्किल में महाराष्‍ट्र पुलिस, फडणवीस ने दिया बड़ा बयान