Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 30 मई 2017 (07:39 IST)
बड़ी खबर! देशभर में आज दवा दुकानें बंद...
नई दिल्ली। दवाओं की ब्रिक्री को लेकर सख्त नियमों के विरोध में मंगलवार को पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के अनुसार उन्होंने सरकार को सख्त नियम के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे लेकिन इसे सुना नहीं गया और इसके बाद एक दिन की हड़ताल आह्वान किया गया।
एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, 'हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है।' यह इकाई आज जंतर-मंतर पर अपनी चिंताओं को लेकर प्रदर्शन कर सकता है। (भाषा)