मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
नई दिल्ली। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकॉक के पास आग लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एयर एंबुलेंस के पायलट अरुनाशका नंदी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह एयर एंबुलेंस बैंकॉक में फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त एक मरीज को लेकर जा रही थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट के जरिए इस दुर्घटना की पूरी जानकारी दी।
सुषमा ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि पांच लोगों को लेकर जा रही एयर एंबुलेंस आग लनने से दुर्घटनाग्रसत हो गई है। घायलों को घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो डॉ. शैलेंद्र और डॉ. कोमल भी शामिल हैं। इनका आईसीयू में उपचार चल रहा है जबकि दो अन्य को मामूली चोट आई है।
मेदांता हॉस्पिटल ने इस पूरी घटना पर गहरा दुःख जताते हुए कहा गया है कि मंगलवार को सुबह डॉ. नरेश त्रेहन खुद बैंकॉक जा रहे हैं। मेदांता अस्पताल प्रभावित परिवारों के सम्पर्क में है। मेदांता अस्पताल ने अपने डॉक्टर्स टीम को थाईलैंड के लिए रवाना कर दिया है जो घायल डॉक्टरों के इलाज में मदद करेंगे।
इससे पहले भारतीय दूतावास की ओर से हादसे की जानकारी मिलते ही विदेश मंत्री ने लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। विदेश मंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले पायलट के परिवार के प्रति संवेदना जताई।
कहा कि उन्होंने एयर एंबुलेंस में इलाज के लिए ले जाए जा रहे किरीट शाह से भी बात कर उनका हाल जाना। किरीट ने बताया कि उनकी पत्नी मीनाक्षी शाह की हालत अब काबू में है। विदेश मंत्री ने दंपति को आश्वस्त किया कि बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास उनकी हर तरह से मदद करेगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस ने नई दिल्ली से सुबह 8.42 पर बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी। इस एयरक्रॉफ्ट में दो पायलट थे। यह विमान कोलकत्ता में तेल भरने के लिए उतरा था। इसके बाद आगे के सफर के लिए रवाना हुआ था लेकिन किसे पता था कि मंजिल पर पहूंचने के पहले यह दुर्घटना का शिकार हो जाएगा।