सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati on Waqf Amendment Bill says, BSP is with muslims
Last Modified: शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (12:45 IST)

मायावती बोलीं, जल्दबाजी में पास हुआ वक्फ बिल, बसपा मुस्लिमों के साथ

mayawati
Mayawati on Waqf Amendment Bill : बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को जल्दबाजी में पारित करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि इस विधेयक को जनता की चिंताओं एवं शंकाओं को दूर करने के बाद ही पेश किया जाना चाहिए था। बिल को दोनों सदनों की मंजूरी मिल चुकी है। अब राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा। ALSO READ: वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस, खरगे बोले जिसकी लाठी, उसकी भैंस ठीक नहीं
 
मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट में कहा कि संसद में वक़्फ संशोधन विधेयक पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद निष्कर्ष यही निकलता है कि केंद्र सरकार अगर जनता को इस विधेयक को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी संदेहों को भी दूर करके इस विधेयक को लाती, तो बेहतर होता।
 
बसपा नेता ने विधेयक पारित करने में सरकार की जल्दबाजी पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने जल्दबाजी में इस विधेयक को पेश किया और पारित कराया, जो उचित नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि अब जब यह विधेयक पारित हो चुका है, तो अगर सरकारें इसका दुरुपयोग करेंगी तो बसपा मुस्लिम समुदाय के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो पार्टी इस विधेयक का समर्थन नहीं करती है। ALSO READ: संसद में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक क्षण
 
गौरतलब है कि राज्यसभा ने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रावधानों वाले ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को गुरुवार को मंजूरी दे दी। इसी के साथ संसद में यह विधेयक पारित हो गया। लोकसभा ने बुधवार देर रात करीब 2 बजे इस विधेयक को पारित कर दिया था।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
बागेश्वर धाम में बसेगा देश का पहला हिंदू गांव, धीरेंद्र शास्त्री ने किया भूमिपूजन