उन्होंने कहा कि अब जब यह विधेयक पारित हो चुका है, तो अगर सरकारें इसका दुरुपयोग करेंगी तो बसपा मुस्लिम समुदाय के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो पार्टी इस विधेयक का समर्थन नहीं करती है। ALSO READ: संसद में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक क्षण1. संसद में वक़्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद, निष्कार्ष यही निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी सन्देहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 4, 2025