गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Martyr Captain Shubham Gupta's last rites took place in his native village
Written By
Last Modified: आगरा , शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (23:12 IST)

पैतृक गांव में हुआ शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

पैतृक गांव में हुआ शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि - Martyr Captain Shubham Gupta's last rites took place in his native village
Martyr Captain Shubham Gupta : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 22-23 नवंबर को आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता का शुक्रवार शाम 6 बजे आगरा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव कुआं खेड़ा में अंतिम संस्कार किया गया।
 
छोटे भाई रिषभ ने उन्हें मुखाग्नि दी। हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने इस दौरान ‘शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगाए। इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर खेरिया एयरपोर्ट से आगरा स्थित उनके घर पहुंचाया गया।
 
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी शहीद के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद की मां बेटे के पार्थिव शरीर पर बेहोश होकर गिर पड़ीं, वहीं बेटे को सैल्यूट करते हुए पिता की आंखें भी नम हो गईं। 
 
इस बीच आगरा में सरकार की तरफ से शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को 50 लाख रुपए का चेक दिया गया। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 25-25 लाख के 2 चेक लेकर पहुंचे थे। इस दौरान कैप्टन शुभम की मां फफककर रो पड़ीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, लेकिन अब इसको लेकर कैबिनेट मंत्री विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
सिलक्यारा सुरंग में फिर रुकी ड्रिलिंग, 12 दिन से फंसे 41 श्रमिकों का इंतजार बढ़ा