शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manohar Parrikar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014 (18:53 IST)

बजट से पहले ‘एक रैंक एक पेंशन’ योजना : पर्रिकर

बजट से पहले ‘एक रैंक एक पेंशन’ योजना : पर्रिकर - Manohar Parrikar
पणजी। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि ‘एक रैंक एक पेंशन’ नीति अगले बजट से पहले रक्षा बलों में लागू हो जाएगी।
 
पर्रिकर ने कहा कि ‘एक रैंक एक पेंशन’ नीति लागू की जाएगी। हम फिलहाल इसके ब्योरे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने में कई वित्तीय निहितार्थ हैं जिन पर काम किया जा रहा है।
 
पर्रिकर ने कहा कि इसमें काफी सारे वित्तीय निहितार्थ हैं। इस पर हमारे काम कर लेने के बाद ही ब्योरे उपलब्ध होंगे। 
 
गौरतलब है कि ‘एक रैंक एक पेंशन’ नीति का अर्थ यह है कि एक ही रैंक और समान अवधि की सेवा वाले सैनिकों को समान पेंशन मिलेगी, चाहे उनकी सेवानिवृति की तारीख कुछ भी हो। 
 
पर्रिकर ने बताया कि इस नीति को लागू करने की घोषणा पिछले बजट में की गई थी तथा अब हमें इसे लागू करना है। मैंने यह लक्ष्य रखा है कि इसे अगले बजट से पहले लागू कर दिया जाए। मेरी कोशिश यह सुनिश्चित करने की है कि इसे यथाशीघ्र लागू किया जाए। मेरा लक्ष्य है कि इसके लिए अगले बजट का इंतजार नहीं करना पड़े। (भाषा)