शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manforce condoms prepared meem on kunal karma and arnab goswami controversy
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (16:31 IST)

अर्नब के साथ विवादों में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा पर मैनफोर्स ने बनाया मीम,जमकर वायरल

kunal karma
पत्रकार अनर्ब गोस्वामी के फ्लाइट में छींटाकसी से चर्चा में आए कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायर हो रहे है। सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स के जरिए लोग कुणाल कामरा पर या तो तंज कस रहे है या उनका विरोध कर रहे है। इस बीच कंडोल बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स ने भी कुणाल कामरा पर एक मीम बनाया है जो सोशल मीडिया पर खूब खूब वायरल हो रहा है। 
 
मैनफोर्स ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक मीम शेयर किया है जिसके दिखाया है कि कमरा और कामरा के लिए किस तरह सुरक्षा अपनाई जानी चाहिए। इसके साथ ही मीम को शेयर करते हुए लिखा है, स्थिति जो भी हमेशा तैयार रहें। 
 
वहीं अब सोशल मीडिया पर ये मीम खूब वायरल हो रहा है। यूजर तरह तरह के ट्वीट कर कुणाम कामरा पर तंज कस रहे है। सोशल मीडिया पर कामरा को लेकर को कई तरह के मीम तेजी से वायरल हो रहे है। वहीं इससे पहले कुणाल कामरा पर कार्रवाई करते हुए इंडिगो समेत 4 एयरलाइंस ने उन पर बैन लगा दिया था। कुणाल कामरा पर एयरलाइंस के बैन लगाने पर भी लोग सोशल मीडिया पर उसका खूब मजे ले रहे है।  
 
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुणाल कामरा के पर एयरलाइंस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कुणाल पर प्रतिबंध सरकार के आलोचक को चुप कराने की कोशिश है। राहुल ने अपने ट्वीट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर तंज कसते हुए कहा कि जो 24 घंटे अपने न्यूज कैमरों का इस्तेमाल दुष्प्रचार के औजार के तौर पर करते हैं उन्हें कैमरे का सामना करने में साहस दिखाना चाहिए था। 
 
ये भी पढ़ें
Budget 2020 : शिक्षा ऋण को प्राथमिकता में शामिल करने की अपील