मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamta Banerjee calls Home Minister Amit Shah a liar
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (18:23 IST)

ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह को झूठा कहा

ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह को झूठा कहा - Mamta Banerjee calls Home Minister Amit Shah a liar
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य के विकास के संदर्भ में झूठ बोलने का आरोप लगाया और राज्य की स्थिति पर शाह द्वारा दिए गए आंकड़ों को 'झूठ का पुलिंदा' करार दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 28 दिसंबर को बीरभूम जिले में एक आधिकारिक बैठक के लिए जाएंगी और अगले दिन एक रोड शो करेंगी। बोलपुर में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में शाह ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया था और कहा था कि पश्चिम बंगाल कई मामलों में देश के ज्यादातर हिस्सों से अधिक पिछड़ा है और भ्रष्टाचार तथा उगाही में आगे है।
बनर्जी ने कहा कि मैं अमित जी को बताना चाहती हूं कि आप गृहमंत्री हैं और आपको यह शोभा नहीं देता कि आप अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए झूठ की जांच किए बिना उसका बखान करें। उन्होंने कहा कि वह शाह के आरोपों का मंगलवार को विस्तार से जवाब देंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज केवल दो चीजों पर बोलना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि हम उद्योग में शून्य हैं, हम एमएसएमई में नंबर एक पर हैं। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे गांवों में हमने सड़कें नहीं बनाईं। हम उसमें भी नंबर एक पर हैं और यह जानकारी भारत सरकार ने साझा की है।
 
ये भी पढ़ें
नेपाली पीएम ने अपने खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के सत्तारूढ़ दल के फैसले को किया खारिज