गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamata Banerjee boycotted NITI Aayog meeting
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 27 जुलाई 2024 (14:58 IST)

ममता बनर्जी नाराज, नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़ी, माइक बंद करने का आरोप लगाया

ममता बनर्जी नाराज, नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़ी, माइक बंद करने का आरोप लगाया - Mamata Banerjee boycotted NITI Aayog meeting
Mamata Banerjee boycotted NITI Aayog meeting : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक छोड़कर बाहर निकल आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की एकमात्र प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें भाषण के दौरान बीच में ही रोक दिया गया।
 
बहरहाल, सरकारी सूत्रों ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ममता को बोलने के लिए दिया गया समय समाप्त हो गया था। ममता ने कहा कि 5 मिनट के बाद उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया जबकि अन्य मुख्यमंत्रियों को अधिक देर तक बोलने की अनुमति दी गई। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह अपमानजनक है। मैं आगे से किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लूंगी।

 
उन्होंने बैठक से बाहर आने के बाद कहा कि मैं बैठक का बहिष्कार करके बाहर आई हूं। (आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री) चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए। असम, गोवा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने 10 से 12 मिनट तक अपनी बात रखी। मुझे 5 मिनट बाद ही बोलने से रोक दिया गया। यह अनुचित है।
 
ममता ने कहा कि विपक्ष की तरफ से मैं यहां अकेली नेता हूं। मैंने बैठक में इसलिए हिस्सा लिया, क्योंकि सहकारी संघवाद को मजबूत किया जाना चाहिए। सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह कहना गलत है कि ममता का माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि घड़ी के अनुसार उनके बोलने का समय समाप्त हो गया था।
 
सूत्रों ने बताया कि वर्णानुक्रम के अनुसार ममता की बोलने की बारी दोपहर के भोजन के बाद आती, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार के आधिकारिक अनुरोध पर उन्हें 7वें वक्ता के रूप में बोलने की अनुमति दी गई, क्योंकि उन्हें जल्दी कोलकाता लौटना था।

 
ममता के अनुसार उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि सरकार ने राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण बजट पेश किया है और सवाल किया कि केंद्र राज्यों के बीच भेदभाव क्यों कर रहा है? उन्होंने कहा कि नीति आयोग के पास कोई वित्तीय शक्तियां नहीं हैं तो यह कैसे काम करेगा? इसे वित्तीय शक्तियां दें या योजना आयोग को वापस लाएं।
 
ममता ने कहा कि मुझे 5 मिनट बाद बोलने से रोक दिया गया। मैंने कहा कि यह अनुचित है, मैं विपक्ष की ओर से मौजूद एकमात्र व्यक्ति हूं। मैं इस बैठक में वृहद हितों को ध्यान में रखकर हिस्सा ले रही हूं। ममता के मुताबिक उन्होंने बैठक में कहा कि 2024-25 के आम बजट में कुछ राज्यों की अनदेखी की गई थी।

 
ममता ने कहा कि मैंने (केंद्र सरकार से) कहा कि आप राजनीतिक रूप से पक्षपात कर रहे हैं, आप कई राज्यों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां तक ​​कि बजट भी राजनीतिक, पक्षपाती बजट है। मैंने उनसे कहा कि इसकी समीक्षा की जानी चाहिए। मैंने सभी राज्यों के लिए बात की।
 
ममता के अनुसार उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पश्चिम बंगाल को केंद्रीय निधि का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वे और बोलना चाहती थीं, लेकिन 5 मिनट बाद उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया।

 
ममता ने कहा कि मुझे 5 मिनट बाद रोक दिया गया। अन्य लोगों ने 10, 15, 20 मिनट तक बात की। मैं विपक्ष की ओर से अकेली थी, लेकिन मुझे रोक दिया गया। यह अपमानजनक है। मैं आगे किसी भी बैठक में भाग नहीं लूंगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
PG में घुसकर लड़की को 20 बार मारा चाकू, CCTV में कैद हुआ लाइव मर्डर