शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mahatma Gandhi rare picture
Written By
Last Modified: बोस्टन , रविवार, 11 मार्च 2018 (23:26 IST)

महात्मा गांधी की हस्ताक्षर वाली दुर्लभ तस्वीर 41 हजार डॉलर में नीलाम

महात्मा गांधी की हस्ताक्षर वाली दुर्लभ तस्वीर 41 हजार डॉलर में नीलाम - Mahatma Gandhi rare picture
बोस्टन। मदन मोहन मालवीय के साथ चलते हुए महात्मा गांधी की एक दुर्लभ तस्वीर अमेरिका में एक नीलामी में 41,806 डॉलर में बिकी है। उम्मीद की जा रही है कि गांधीजी के हस्ताक्षर वाली यह तस्वीर अपेक्षित राशि से चार गुना से अधिक कीमत में बिकी है।

लंदन में सितंबर 1931 में भारत के गोलमेज सम्मेलन के दूसरे सत्र के बाद यह तस्वीर ली गयी थी जिसमें फाउंटेन पैन से ‘एम के गांधी’ दस्तखत हैं। तस्वीर के पीछे की तरफ एसोसिएटिड प्रेस ऑफ ग्रेट ब्रिटेन की कॉपीराइट की दो मुहर लगी हैं और इसमें मालवीय का भी उल्लेख करते हुए इसे संग्रहित करने वालों की टिप्पणी है जिसमें तारीख लिखी है।

अमेरिकी नीलामी घर आर आर ऑक्शन के अनुसार तस्वीर उस जमाने की है, जब गांधीजी दांए अंगूठे में दर्द से पीड़ित थे और बाएं हाथ से लिखते थे। उन्होंने 8 अगस्त से 19 दिसंबर, 1931 तक ऐसा किया। शुरुआत में तस्वीर 10 हजार डॉलर में बिकने की उम्मीद की जा रही थी। आरआर ऑक्शन के कार्यकारी उपाध्यक्ष बॉबी लिविंगस्टन ने कहा कि ‘हमें इस बात से कोई हैरानी नहीं है कि 20वीं सदी के इस महापुरुष का प्रभाव आज भी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में आग लगने के बाद वन में 36 लोग फंसे, 15 बचाए गए