सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. lpg price increase
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 मार्च 2017 (18:03 IST)

गैस सिलेंडर 86 रुपए महंगा हुआ

गैस सिलेंडर 86 रुपए महंगा हुआ - lpg price increase
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले तरल प्राकृतिक गैस (एलपीजी) के  सिलेंडर के दामों में 86 रुपए की बढोतरी की है और यह अब दिल्ली में 737 रुपए का मिलेगा।
प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि विश्व में  एलपीजी उत्पादों के दाम बढ़ने से गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में बढोतरी की गई है।  सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में वृद्धि नहीं की गई है।
 
सरकार एक वित्त वर्ष के दौरान एक एलपीजी उपभोक्ता को 12 सिलेंडर रियायती दरों पर  उपलब्ध कराती है। सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत फिलहाल में दिल्ली में 434 रुपए है।  उपभोक्ता को सिलेंडर की डिलीवरी के समय अब राजधानी में 737 रुपए का भुगतान करना  होगा और उसे 303 रुपए की सब्सिडी मिलेगी, जो उसके खाते में जमा की जाएगी। (वार्ता)