लोकसभा अध्यक्ष ने कोविंद को राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर बधाई दी
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने रामनाथ कोविंद को उनके राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर बधाई दी है। कोविंद की बेदाग़ छवि और गंभीर व्यक्तित्व का उल्लेख करते हुए श्रीमती महाजन ने विश्वास व्यक्त किया कि कोविंद देश और देशवासियों के विकास और कल्याण में सहायक सिद्ध होंगे।
श्रीमती महाजन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के दोनों प्रत्याशियों रामनाथ कोविंद और श्रीमती मीरा कुमार ने अत्यंत गरिमामयी भाव से चुनाव लड़ा। उन्होंने कोविंद और श्रीमती मीरा कुमार को बधाई दी और कहा कि यह चुनाव भारतीय लोकतंत्र की विजय है।
राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी के सम्मान में 23 जुलाई 2017 को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले विदाई समारोह का उल्लेख करते हुए श्रीमती महाजन ने कहा कि मुखर्जी हमारी संसद की उन्नत परंपराओं के प्रतीक रहे हैं| उन्होंने मुखर्जी के साथ बिताए क्षणों को याद करते हुए कहा कि भारतीय संसदीय व्यवस्था में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।