मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Locust Attack in Haryana
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जून 2020 (16:34 IST)

राजधानी दिल्ली पर अब टिड्डियों का खतरा, हरियाणा में अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली पर अब टिड्डियों का खतरा, हरियाणा में अलर्ट जारी - Locust Attack in Haryana
चंडीगढ़। गुड़गांव और रेवाड़ी में टिड्डियों के दल के पहुंचने के बाद हरियाणा सरकार ने हाईअलर्ट जारी किया है और अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक्टर पर दवा छिड़कने वाली मशीन लगाने समेत सभी जरूरी उपाय किए गए हैं।
 
राजस्थान से पहुंचा टिड्डियों का यह दल महेंद्रगढ़ जिले से गुजरते हुए शुक्रवार शाम रेवाड़ी जिले के जतुसाना और कई गांवों में फैल गया।
 
शनिवार को यह दल झज्जर जिले की ओर रवाना हुआ और फिर गुरुग्राम में घुसकर इस ‘मिलेनियम सिटी' के आसमान में फैल गया। ये टिड्डियां पेड़ों, घरों की छतों आदि स्थानों पर बैठ गईं। टिड्डियों के हमले से परेशान लेागों ने उनके वीडियो साझा किए। गुरुग्राम में कई स्थानों पर लोगों ने टिड्डियों के घरों में घुस जाने की आशंका से अपनी खिड़कियां बंद कर लीं।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग) संजीव कौशल ने कहा कि महेंद्रगढ़ से टिड्डियों का जो दल गुजरा और रेवाड़ी पहुंचा, वह 5 किलोमीटर लंबा और दो किलोमीटर चौड़ा था। रात में यह दल जतुसाना प्रखंड में था।
 
उन्होंने कहा कि रात में और तड़के दवाओं का भारी छिड़काव किया गया। दल की करीब 35 प्रतिशत टिड्डियां मर गईं लेकिन बाकी, जो अब भी भारी संख्या में थीं, वहां से आगे झज्जर और गुरुग्राम पहुंच गईं।
 
कौशल ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से जो सूचना मिली है, उसके हिसाब से ऐसी संभावना है कि दवा की रफ्तार और दिशा के अनुसार यह दल पलवल पार कर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ सकता है।
 
हरियाणा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह अलर्ट हैं और हमारे जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। हमारे पास पर्याप्त कीटनाशक हैं। हमारे पास ट्रैक्टर पर लगी दवा छिड़कने वाली मशीनें हैं और जहां जरूरी हुआ, इन्हें लगाया गया।
अधिकारियों के अनुसार ये टिड्डियां रेवाड़ी में पेड़ों तथा कपास एवं बाजरा की फैसलों पर बैठीं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रेवाड़ी का दौरा करने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर और रेवाड़ी जिलों को शुक्रवार को ही अलर्ट किया गया था। (भाषा)
 
 
ये भी पढ़ें
Maruti लांच करेगी Maruti 800 का इलेक्ट्रिक अवतार, कम कीमत के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स