शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LoC, Pakistani Army, firing, ceasefire violation

एलओसी पर पाक फायरिंग में एक और जवान शहीद

एलओसी पर पाक फायरिंग में एक और जवान शहीद - LoC, Pakistani Army, firing, ceasefire violation
श्रीनगर। राजौरी जिले में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से शनिवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की गई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
 
 
इस बीच आतंकियों ने कश्‍मीर बंद के दौरान श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर आईईडी लगाकर धमाका करने की भी कोशिश की। पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के दौरान सेना के एक लांसनायक शहीद हुए हैं। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए जवान का नाम लांसनायक योगेश मुरलीधर भड़ाने है जिन्हें कि नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा के लिए सुंदरबनी सेक्टर में तैनात किया गया था।
 
जवाबी कार्रवाई के दौरान योगेश मुरलीधर गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय योगेश मुरलीधर भड़ाने महाराष्ट्र के धूले जिले के निवासी थे। 28 वर्षीय लांसनायक महाराष्ट्र के धुले जिले के खलाने गांव के रहने वाले थे। परिवार में उनके पीछे उनकी पत्नी रह गई हैं।
 
सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि योगेश मुरलीधर एक बहादुर सैनिक थे और देश हमेशा उनके बलिदान का आभारी रहेगा। गौरतलब है कि शनिवार को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए नियंत्रण रेखा और सीमा से सटे कई सेक्टरों में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
 
 
इस बीच श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में श्रीनगर-बारामुला रोड पर सुरक्षाबलों ने शनिवार को आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगाकर बड़ा विस्फोट टाल दिया। श्रीनगर से उत्तर कश्मीर की ओर यातायात रोक दिया गया है तथा पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों के सड़कों से बर्फ साफ करने वाले एक दल (आरओपी) की नजर शहर के बाहरी क्षेत्र में मुख्य सड़क पर आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर गई। इसके तुरंत बाद एहतियातन इलाके की घेराबंदी कर दी गई तथा सड़क पर यातायात रोक दिया गया।
 
अलगाववादियों की हड़ताल का आह्वान तथा सुबह का समय होने के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक नहीं थी। उन्होंने कहा कि यातायात को जैनाकोट की ओर मोड़ दिया गया है।