रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LoC, firing, Indian Army, Pakistani army
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (17:42 IST)

कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण

कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण - LoC, firing, Indian Army, Pakistani army
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हालांकि पाकिस्तान की ओर से बुधवार शाम से गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई है लेकिन नागरिकों में मन में खौफ है और सीमा पर तनाव बना हुआ है। 
गुरेज के एक निवासी मोहम्मद यूसुफ खान ने फोन पर बताया कि गोलीबारी के कारण लोग अभी भी काफी डरे हुए हैं और कुछ लोगों ने किशनगंगा जल विद्युत परियोजना (केजीएचपीपी) के टनल के अलावा कई सुरक्षित स्थानों में शरण ली हुई है। 
 
22 तारीख को माचिल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में 3 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी सेना ने एक जवान के शव को क्षत विक्षत कर दिया था। लगातार गोलीबारी से भयभीत सीमा के पास रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों ने किसी अन्य स्थान पर अपने बेहतर पुनर्वास की मांग की है। 
 
इसी बीच विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कैसर जमशेद लोन ने प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किए जाने के अलावा उनके लिए 6 महीने के मुफ्त राशन की मांग की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत में शरिया बैंकिंग दोषपूर्ण विचार