शराबियों के लिए गुड न्यूज! दिल्ली में 40 फीसदी तक सस्ती मिल रही है शराब...
नई दिल्ली। दिल्ली में महंगी शराब का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। यहां शराब के कई ब्रांड्स पर 30 से 40 फीसदी तक की छूट मिल रही है।
राजधानी में नई एक्साइज पॉलिसी के चलते यह छूट दी जा रही है। नई नीति के तहत रिटेलर्स को यह छूट है कि वे अपने स्टॉक की कीमत खुद तय कर सकते हैं। यही कारण है कि वेंडर्स ने अलग-अलग ब्रांड्स पर 30 से 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। इनमें भारतीय ब्रांड्स के अलावा विदेशी ब्रांड्स भी शामिल हैं।
दिल्ली में 16 नवंबर को लागू हुई नई एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब की रिटेल बिक्री पर डिस्काउंट दिया जा सकता है। इससे सरकार द्वारा तय कीमत पर ही शराब की बिक्री की जाती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी की कई शराब दुकानों ने कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग शुरू कर दी है। हालांकि पिछली एक्साइज पॉलिसी में इसकी इजाजत नहीं थी। जानकारी के मुताबिक ज्यादातर रिटेलर्स ने अपनी रेटलिस्ट भी छपवा दी है। कम कीमत पर शराब उपलब्ध करवाने की यह प्रतिस्पर्धा न सिर्फ राजधानी, बल्कि गुड़गांव और नोएडा में दिखाई दे रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 7000 की बोतल 5000 के लगभग बेची जा रही है। कुछ ब्रांड्स, जिनकी कीमत 2000 के लगभग है, वे 1300 के करीब मिल रहे हैं।