07:07PM, 4th Oct

06:27PM, 4th Oct
05:32PM, 4th Oct
हाथरस पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल सकती है तो हाथरस की बेटी को क्यों नहीं मिल सकती है वाई श्रेणी सुरक्षा।
05:15PM, 4th Oct

04:43PM, 4th Oct
हाथरस में भारी हंगामा, पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
04:24PM, 4th Oct

04:16PM, 4th Oct
आरएलडी/समाजवादी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने कहा कि सपा और आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर किया था पथराव। इसके चलते लाठीचार्ज किया गया है। जिन लोगों ने पथराव किया है, सभी की वीडियोग्राफी कराई गई है इन सभी पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
03:40PM, 4th Oct

-पीछे से पुलिसवालों ने किया लाठीचार्ज। RLD कायर्कर्ताओं ने घेरा बनाकर अपने नेता को बचाने का प्रयास किया। फिर भी लाठीचार्ज का शिकार हुए जयंत चौधरी।
-जयंत चौधरी ने वेबदुनिया से कहा कि वह सुरक्षित है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन उनको बचाने में उनके कई कार्यकर्ताओं को चोटे आई हैं।

-पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुआ संघर्ष। घटना के ठीक बाद छावनी में तब्दिल हुआ हाथरस का छोटा सा गांव।
- सपा और आरएलडी के कार्यकर्ता जमकर कर रहे हैं नारेबाजी।
-अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गया था पीड़ित परिवार से मिलने। शासन ने 5 आदमियों की दी थी अनुमति।
03:28PM, 4th Oct
-दलित गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।
-RLD कार्यकर्ताओं ने घेरा बनाकर अपने नेता को बचाया।
-उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि किसी को भी पीड़िता के घर जाकर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से धारा 144 लागू है।
-RLD कार्यकर्ताओं ने घेरा बनाकर अपने नेता को बचाया।
-उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि किसी को भी पीड़िता के घर जाकर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से धारा 144 लागू है।
03:27PM, 4th Oct
-राजनेताओं को अनुमति लेने और सीमित संख्या के साथ पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी जाएगी। इसी क्रम में आज जयंत चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे।