• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. lalu Yadav supports Mayawati, offers to send in Rajyasabha from Bihar
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 19 जुलाई 2017 (08:13 IST)

लालू ने किया मायावती का समर्थन, दिया यह ऑफर...

lalu Yadav
पटना। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कथित दलित विरोधी हिंसा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा दिए जाने के बयान को साहसिक कदम बताते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें राजद से राज्यसभा भेजने की पेशकश की और कहा कि वे उनके साथ हैं।
 
मायावती ने सहारनपुर मामले को लेकर अपनी बात जल्द खत्म करने को कहे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च सदन में कहा कि वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी।
 
लालू ने कहा कि यह दिन इतिहास के पन्नों में काले दिन के तौर पर अं​कित किया जाएगा क्योंकि उच्च सदन में गरीबों और दलितों की स्थापित नेता मायवती को गरीबों की बात उठाने नहीं दिया गया।
 
उन्होंने भाजपा सदस्यों पर मायावती के सदन में बोलने के दौरान ​रुकवाट डालने का आरोप लगाते हुए उनकी घोर निंदा करते हुए मायावती के इस्तीफा देने के बयान को साहसिक कदम बताया और कहा कि वे उनसे अपील करते हैं वे देश में घूमे और भाजपा के अहंकार को तोड़े तथा हम उनके साथ होंगे।
 
लालू ने कहा कि चाणक्य ने कहा था कि जिस सभा में जायज बातों को ना सुना जाए और बहुमत का भय दिखाकर लोगों को बोलने नहीं दिया जाए वह कोई सभा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठीक ऐसा ही भाजपा की अहंकार में डूबी हुई सरकार कर रही है। गरीबों की आवाज को दबा रही हैं।
 
लालू ने कहा कि मायावती जी अगर चाहेंगी तो वे अपनी पार्टी राजद से उन्हें राज्यसभा भेजेंगे। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पर्रिकर बोले, कर्नाटक से बीफ आयात करता है गोवा