तानाशाही की तरफ जा रहा है देश-लालू यादव
लखनऊ। राजद मुखिया लालू यादव ने कहा कि देश तानाशाही और आपातकाल की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी से समस्याओं का समाधान नहीं होगा।
समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में लालू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव हैं तो भाजपा को राम याद आ रहे हैं। जम्मू कश्मीर के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। भोपाल में सिमी आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे। लालू ने कहा कि बिहार में भाजपा के रथ को हमने ही पकड़ा था।
अखिलेश को समझाइश : लालू ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मंच पर बुलाया और उन्हें समझाइश भी दी और कहा कि बुजुर्गों का सम्मान कीजिए अखिलेश जी। उन्होंने कहा कि जब मुलायम रक्षामंत्री थे, तब भी लक्ष्यभेदी हमला (सर्जिकल स्ट्राइक) हुआ था।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी साथ ही वे सपा के समर्थन में सभाएं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम मिलकर लड़ने को तैयार हैं।