शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalu Prasad Yadav, Bihar Chief Minister, fire incident, Bihar
Written By
Last Modified: पटना , रविवार, 10 अप्रैल 2016 (19:48 IST)

बढ़ती आगजनी को लेकर लालू ने किया सचेत

बढ़ती आगजनी को लेकर लालू ने किया सचेत - Lalu Prasad Yadav, Bihar Chief Minister, fire incident, Bihar
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से आग लगने की घटनाओं में हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
यादव ने रविवार को यहां एक बयान में राज्यवासियों से आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरते का अनुरोध किया ताकि जान-माल का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में जरा सी लापरवाही से भी आग लग जाती है जिससे जन-धन की बड़ी हानि होती है तथा सतर्क रहकर ही दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। 
 
राजद सुप्रीमो ने पेयजल संकट को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को जल संकट वाले क्षेत्रों की सूची बनाकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय के अलावा उन्हें भी भेजने का निर्देश दिया है।
 
उन्होंने कहा कि सूची के आधार पर वे स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे और राज्य की महागठबंधन सरकार इस संकट का हल निकालेगी। इसके अलावा जल संकट से निपटने के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता होगी उसका आकलन कराकर केंद्र से अतिरिक्त संसाधन की मांग किए जाने के लिए मुख्यमंत्री से पत्र लिखने का भी अनुरोध किया जाएगा। (वार्ता)