आडवाणी हो सकते हैं अगले राष्ट्रपति, मोदी ने आगे बढ़ाया नाम...
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भारत के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं एक बैठक में अगले राष्ट्रपति के लिए आडवाणी का नाम आगे बढ़ाया।
एक समाचार चैनल के अनुसार, गुजरात के सोमनाथ में हुई एक बैठक के दौरान मोदी ने आडवाणी के नाम का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी के लिए राष्ट्रपति का पद उनकी तरफ से गुरु दक्षिणा होगी। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केशूभाई पटेल और लालकृष्ण आडवाणी उपस्थित थे।
उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को मिली बड़ी जीत से पार्टी को उम्मीद है कि देश का अगला राष्ट्रपति उसकी ही पसंद का होगा। राष्ट्रपति चुनाव इस साल जुलाई में होगा।