• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kuwait Ruler Emir Sheikh Sabah Dies at 91; President Kovind, PM Modi Extend Condolences
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (01:13 IST)

कुवैत के शेख सबाह अल अहमद का 91 वर्ष की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दु:ख

कुवैत के शेख सबाह अल अहमद का 91 वर्ष की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दु:ख - Kuwait Ruler Emir Sheikh Sabah Dies at 91; President Kovind, PM Modi Extend Condolences
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कुवैत के शासक शेख सबाह अल अहमद अल सबाह (Sheikh Sabah Al Ahmad Al Sabah) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि अरब जगत ने एक प्रिय नेता खो दिया जबकि भारत ने एक करीबी दोस्त और दुनिया ने एक महान राजनेता खो दिया है।
 
मोदी ने कहा कि शेख सबाह ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई और कुवैत में भारतीय समुदाय का हमेशा विशेष ध्यान रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुवैत के अमीर शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निधन पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं अल-सबाह परिवार और कुवैत के लोगों के साथ हैं। शेख सबाह का मंगलवार को निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि आज, कुवैत और अरब जगत ने एक प्रिय नेता, भारत ने एक करीबी दोस्त और दुनिया ने एक महान राजनेता खो दिया है। उन्होंने हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई तथा कुवैत में भारतीय समुदाय का हमेशा विशेष ख्याल रखा। (भाषा)