• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kulbhushan Jadhav Issue in Parliament
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (12:01 IST)

पूरा देश कुलभूषण जाधव के साथ, संसद में उठा मामला...

पूरा देश कुलभूषण जाधव के साथ, संसद में उठा मामला... - Kulbhushan Jadhav Issue in Parliament
नई दिल्ली। पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने का मामला मंगलवार को संसद में उठा। कांग्रेस ने इस मामले पर संसद में उठाया। मामले से जुड़ी हर जानकारी...   

कुलभूषण मामले में सुषमा की पाकिस्तान को चेतावनी...
* विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा कि कहा कि कूलभूषण जाधव ने कुछ भी गलत नहीं किया है। 
* उन्होंने कहा कि फांसी सुनियोजित हत्या माना जाएगा। कुलभूषण निर्दोष हैं। 
* सुषमा ने कहा कि मैं कुलभूषण के परिजनों के संपर्क में हूं। 
* कुलभूषण ने खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है। 
* फैसले का भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर असर पड़ेगा।  
* कुलभूषण पूरे भारत का बेटा है। उसे सरकार हरसंभव मदद की जाएगी। 

गृहमंत्री राजनाथ का बयान... 
* राजनाथसिंह ने कहा कि जाधव तेहरान व्यवसाय के सिलसिले में जाया करते थे। 
* कुलभूषण के पास भारत का वैध पासपोर्ट। वैध भारतीय पासपोर्ट के साथ जाधव जासूस कैसे हो सकते हैं?
* कुलभूषण के साथ न्याय होगा। जो भी करना होगा, वह सरकार करेगी। 
* जाधव को फांसी की सजा की सरकार निंदा करती है। 
* विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जाधव के मुद्दे पर आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में बयान देंगी।
 
* ओवैसी ने कहा, कुलभूषण को धोखे से पाकिस्तान से पकड़ा गया।
* जाधव को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी। 
* जाधव के मामले में गंभीरता से सोचे सरकार : कांग्रेस 
* पूरा देश जाधव के साथ : सरकार 
* सभी राजनीतिक दलों ने किया जाधव का समर्थन। 
* कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा कि अगर कुलभूषण जाधव को फांसी होती है, तो हम उसे सोचा समझा मर्डर कहेंगे। अगर जाधव को बचाया नहीं गया, तो यह सरकार की कमजोरी होगी।   
* केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस जाधव पर हल्‍की राजनीति कर रही है। जाधव के साथ हम सब खड़े हुए हैं। सभी लोगों को मिलकर जाधव को बचाना चाहिए।
* कांग्रेस ने संसद में उठाया कुलभूषण जाधव का मामला। 
ये भी पढ़ें
तो यह है कूलभूषण को मृत्युदंड देने की असली वजह