सोमवार, 25 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kiren Rijiju down with fever
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (10:32 IST)

किरेन रीजीजू बुखार से पीड़ित, मेघालय विधानसभा चुनाव प्रचार से रहेंगे दूर

नई दिल्ली। कानून मंत्री एवं भाजपा नेता किरेन रीजीजू ने कहा है कि वे वायरल बुखार से पीड़ित हैं और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को प्रचार नहीं कर पाएंगे। रीजीजू त्रिपुरा में गुरुवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि पिछले 24 घंटे से तेज वायरल बुखार है और मुझे घर पर रहने एवं आराम करने की सलाह दी गई है। मंत्री ने कहा कि वे मेघालय में बुधवार को जनसभा में शामिल नहीं हो पाएंगे। मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सावधान! बढ़ रहा है समुद्र का जलस्तर, डूब जाएंगे मुंबई-लंदन समेत दुनिया के अनेक नगर