आगजनी की घटना के बाद बोले खुर्शीद, यह हिन्दुत्व नहीं हो सकता
नई दिल्ली। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित घर में आग लगाने की घटना के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि क्या उनका यह कहना अब भी गलत है कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता?
खुर्शीद ने फेसबुक पर आगजनी की घटना के फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं सही था, यह हिन्दुत्व नहीं हो सकता। उल्लेखनीय है कि खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में हिन्दुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस से की है। इसके बाद से ही वे हिन्दूवादी संगठनों के निशाने पर आ गए हैं।
खुर्शीद के घर पर हुई कथित तोड़फोड़ के बारे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- यह शर्मनाक है। सलमान खुर्शीद एक ऐसे राजनेता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है और घरेलू मंचों पर हमेशा एक उदारवादी, मध्यमार्गी और देश का समावेशी दृष्टिकोण व्यक्त किया है। हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर का सत्ता में बैठे लोगों को त्याग करना चाहिए।