• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kharge says, common people weakened in Modi government
Last Modified: बुधवार, 26 मार्च 2025 (15:35 IST)

खरगे बोले, मोदी सरकार में अरबपति बने खरबपति, गरीब कंगाल

Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge attacks Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार में आर्थिक असमानता इतनी भयावह स्तर पर है कि अरबपति, खरबपति बन चुके हैं और गरीब, कंगाल हो रहे हैं। इस स्थिति के बीच सरकार सबका साथ, सबका विकास का ढिंढोरा पीटती फिर रही है। ALSO READ: राहुल गांधी ने ओम बिरला पर साधा निशाना, कांग्रेस को क्यों याद आईं सुषमा स्वराज?
 
खरगे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, पिछले 78 वर्षों से किसी सरकार ने आम जनता को आर्थिक रूप से इतना कमज़ोर नहीं किया, जितना मोदी सरकार ने किया है। आर्थिक असामनता भयावह स्तर पर है। अरबपति, खरबपति बन चुके हैं, (और) गरीब, कंगाल हो रहे हैं। ब्रिटिश-राज के दौरान 1820 में मध्यम वर्ग की आमदनी की जो स्थिति थी, वही (स्थिति) आज हो गई है।
 
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के आंकड़े बताते हैं कि भले ही वह कोई उन्नत डिग्री वाला व्यक्ति हो या कोई कुशल नौकरी कर रहा हो, फिर भी उसे दुनिया में सातवीं सबसे कम मजदूरी दी जाती है।
खरगे ने दावा किया कि मजदूरी वृद्धि दर 2006 में 9.3 प्रतिशत थी, जो 2023 में घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कर की मार, महंगाई और आर्थिक कुप्रबंधन से मध्यम वर्ग, ग़रीब और उपेक्षित वर्ग सिमट रहा है तथा मोदी सरकार सबका-साथ, सबका विकास का ढिंढोरा पीटती फिर रही है।
edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के रीवा में कार नहर में गिरी, 3 लोगों की मौत