• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kerala, Rain Kochi Airport Periyar Dam
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 अगस्त 2018 (11:02 IST)

केरल में बारिश का कहर, पेरियार बांध गेट खोले जाने से कोच्चि हवाई अड्डे से 18 अगस्त तक उड़ानें रद्द

केरल में बारिश का कहर, पेरियार बांध गेट खोले जाने से कोच्चि हवाई अड्डे से 18 अगस्त तक उड़ानें रद्द - Kerala, Rain Kochi Airport Periyar Dam
केरल में बारिश का कहर जारी है। पेरियार नदी के गेट खोले से कोच्चि हवाई अड्डे पर पानी भर गया है। इससे 18 अगस्त तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
 
मुन्नार में एक इमारत ढहने से एक व्यक्ति की जान चली गई है जबकि 6 को बचा लिया गया है। बारिश से पिछले एक हफ्ते में राज्य में बारिश से मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है।  
 
कोच्चि हवाई अड्डे में भारी बारिश के कारण ऑपरेशन्स में दिक्कत आने पर हवाई अड्डे को बंद करने का फैसला किया गया। पहले बुधवार दोपहर तक के लिए इसे बंद किया गया था, लेकिन स्थिति में सुधार की संभावना न देखते हुए 18 अगस्त तक यहां उड़ानें रद्द रहेंगी। इसके चलते कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के लिए इडुक्की जलाशय के इडमालयर और चेरूथोनी बांधों के गेट खोले जाने के बाद हवाई अड्डे पर परिचालन बंद करने का निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें
मप्र के मंत्री सुरेन्द्र पटवा को बैंक ने दिया नोटिस, विलफुल डिफाल्टर लिस्ट में डाला