मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. North Railway Train Train Time Table
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (10:20 IST)

15 अगस्त से बदल जाएगा इन 301 ट्रेनों का समय, रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल

15 अगस्त से बदल जाएगा इन 301 ट्रेनों का समय, रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल - North Railway Train Train Time Table
उत्तर रेलवे ने एक-दो नहीं बल्कि एकसाथ 301 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ट्रेनों का नया टाइम टेबल 15 अगस्त से लागू हो जाएगा। उत्तर रेलवे ने 57 ट्रेनों का डिपार्चर टाईम (गाड़ी छूटने का समय) आगे और 58 ट्रेनों का पीछे किया गया है।
 
इतना ही नहीं, 102 ट्रेनों का अराईवल टाइम (पहुंचने का समय) आगे और 84 ट्रेनों का पीछे किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का नया समय रेलवे इंक्वायरी से पता कर लें।
 
रेलवे का नया टाइम टेबल 15 अगस्त से लागू होगा। नए समय के बाद अमृतसर से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का समय सुबह 5 बजे से बदलकर 4.55 कर दिया गया है यानी 5 मिनट पहले कर दिया गया है। शाम 5 बजे देहरादून से छूटने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 15 अगस्त से 4 बजकर 55 मिनट पर स्टेशन से छूटेगी। अपनी यात्रा पर जाने से पहले ट्रेनों का समय जरूर देख लें। 
 
 
हमसफर एक्सप्रेस का समय जो पहले हजरत निजामुद्दीन से सुबह 8 बजकर 30 मिनट का था, वह 8 बजकर 25 मिनट कर दिया गया है। इसके अलावा हिमाचल एक्सप्रेस का समय रात 10 बजकर 55 मिनट से बदलकर 10 बजकर 50 मिनट कर दिया गया है और ये दिल्ली से इस समय छूटेगी।
 
हरिद्वार से चलने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय शाम 6 बजकर 45 मिनट से बदलकर 6 बजकर 30 मिनट कर दिया गया है यानी इस ट्रेन का छूटने का समय पूरे 15 मिनट जल्दी कर दिया गया है गरीब रथ एसी एक्सप्रेस का समय आनंद विहार से रात 8 बजकर 55 मिनट से बदलकर 8 बजकर 40 मिनट कर दिया गया है। इसके अलावा तेजस एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 3 बजकर 50 मिनट की जगह 3 बजकर 45 मिनट पर छूटेगी।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : नहीं मिली बारिश से राहत, अब तक 776 लोगों ने गंवाई जान