शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal questions on Election results
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 15 मार्च 2017 (12:06 IST)

चुनाव नतीजों पर केजरीवाल का सवाल, मतदाता पूछ रहे हैं कि हमारे वोट कहां गए...

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चुनाव नतीजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मतदाता पूछ रहे हैं कि हमारे वोट कहां गए। 
 
उन्होंने कहा कि पंजाब में बादल के खिलाफ गुस्सा था। अकाली दल को 30 प्रतिशत वोट कैसे मिले? हमने बूथ लेवल पर पड़ताल की है। वोटर पूछ रहे हैं, हमारे वोट कहां गए? 

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हर जगह, बस यही बात होती थी कि आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर है। कांग्रेस की आंधी है, ऐसा तो किसी ने भी नहीं कहा। फिर उन्हें कैसे बहुमत मिल गया। उन्होंने आगे कहा कि खुद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ईवीएम मशीन फुल प्रूफ नहीं हैं।
 
केजरीवाल ने कहा कि सुजानपुर में कई बूथ पर गड़बड़ी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कही ईवीएम से वोट ट्रांसफर तो नहीं कर दिए गए? चुनाव आयोग वीवीपैट की गिनती कराए। वीवीपैट से आंकड़ों की जांच कराई जाए। 
ये भी पढ़ें
अमृतसर हवाई अड्डे पर मिला संदिग्ध बैग, उड़ानें लंबित