रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal CM candidate of Punjab
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (16:13 IST)

पंजाब में 'आप' के सीएम उम्मीदवार केजरीवाल : मनीष सिसोदिया

पंजाब में 'आप' के सीएम उम्मीदवार केजरीवाल  : मनीष सिसोदिया - Kejriwal CM candidate of Punjab
मोहाली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मोहाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे। 
 
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप यह मानकर वोट दीजिए की पंजाब के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल बनने वालेे है। जो भी मुख्यमंत्री बने लेकिन वादे पूरे करवाने की जिम्मेदारी केजरीवाल की है। 

सिसोदिया के बयान पर बवाल मच गया। दिल्ली भाजपा ने यह आरोप लगाया कि केजरीवाल ने यह वादा किया था कि वह पांच साल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में ही आप आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव लड़ रही है और वे ही पार्टी के स्टार प्रचारक हैं।