केजरीवाल बोले, दिल्ली को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं मोदी
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा तीन सचिवों के तबादलें के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार में जंग और तेज हो गई है। जंग ने दिल्ली में स्वास्थ्य सचिव और पीडब्ल्यूडी सचिव का तबादला कर दिया। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने की थी इन सचिवों का ट्रांसफर न करने की अपील।
सचिवों के तबादले पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदीजी उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष एलजी के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले सचिवों को 31 मार्च तक ना हटाए। पर वो नहीं माने।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट पर कहा कि एलजी साहब की दिल्ली की जनता से क्या दुश्मनी है? बिजली कंपनियों को पावर कट की खुली छूट क्यों देना चाहते हैं?