शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal attacks Modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2015 (15:55 IST)

केजरी का वार, काम नहीं करने दे रही है मोदी सरकार...

केजरी का वार, काम नहीं करने दे रही है मोदी सरकार... - Kejriwal attacks Modi
नई दिल्ली। उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जारी विवाद में उस समय नया मोड़ आ गया जब केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर काम नहीं करने देने का आरोप लगाया।
 
अपनी जंग को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक ले जाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उनसे कहा कि शहर की सरकार को ‘स्वतंत्र’ रूप से काम करने दिया जाए। इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली का प्रशासन चलाने की कोशिश कर रहा है।
 
प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा की गई तैनातियों और स्थानांतरणों का जिक्र किया और कहा कि चयनित सरकार के पास वरिष्ठ अधिकारियों को काम बांटने के बारे में अपनी बात रखने का अधिकार होना चाहिए।
 
मोदी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में, केंद्र सरकार असंवैधानिक ढंग से उपराज्यपाल के माध्यम से सरकार चलाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली सरकार को स्वतंत्र रूप से काम करने दीजिए। 
 
मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को यह पत्र लिखे जाने से पहले मंगलवार को केजरीवाल और जंग अपनी इस लड़ाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास लेकर गए थे। दोनों ने ही एक-दूसरे पर संविधान के उल्लंघन और अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों को लांघने का आरोप लगाया।
 
उपराज्यपाल यह कहते रहे हैं कि उन्हें नौकरशाहों को नियुक्त करने और उनका स्थानांतरण करने का अधिकार है और उनका कोई भी कदम असंवैधानिक नहीं है, जैसा कि आप सरकार द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। (भाषा)