• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kedarnath Yatra, Kedarnath Yatri
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 मार्च 2017 (18:09 IST)

केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को कराना होगा पंजीकरण

Kedarnath Yatra
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के केदारनाथ आने वाले हर तीर्थ यात्री को अब अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। जिस यात्री का पंजीकरण नहीं होगा, वह बाबा केदार के दर्शन नहीं कर पाएगा। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगामी 3 मई से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण कराना होगा। जिन यात्रियों के पास बॉयोमैट्रिक पंजीकरण होगा, वही यात्री बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए केदार यात्रा के सभी मुख्य पड़ावों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे। 
 
अभी तक सोनप्रयाग, अगस्त्य मुनि और गुप्तकाशी में ही केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण होता है, लेकिन इस बार रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, सीतापुर, फाटा आदि स्थानों पर भी केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का बायोमैट्रिक पंजीकरण होगा।
 
पंजीकरण होने के प्रत्येक दिन केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी सही तरीके से मिल पाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में भी बायोमैट्रिक पंजीकरण केंद्र खोला जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीबीईसी का नाम बदलकर होगा सीबीआईसी