• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmir, militants
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (23:18 IST)

कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं 250 आतंकवादी, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना

कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं 250 आतंकवादी, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना - Kashmir, militants
नई दिल्ली। पाकिस्तान के तीन आतंकवादी संगठनों के कम से कम 250 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं जो भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए लक्षित हमले का ‘बदला’ लेने के लिए सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
शीर्ष सरकारी सूत्रों ने गुप्तचर सूचना के हवाले से कहा कि लश्करे तैयबा, जैशे मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 250 आतंकवादियों में से अधिकतर ने लक्षित हमले से पहले 28 और 29 सितंबर की दरमियानी रात को घुसपैठ की थी। लक्षित हमले में उनके संगठनों को काफी नुकसान पहुंचा था।
 
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को सीमा पार स्थित उनके आकाओं ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे लक्षित हमले का ‘बदला’ लेने के लिए कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को निशाना बनायें।
 
केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में कार्यरत सुरक्षा बलों से कहा है कि वे अधिकतम स्तर की सतर्कता बरतें और आतंकवादियों द्वारा उन्हें निशाना बनाने के लिए किसी भी प्रयास को असफल करने के सभी ऐहतियात बरतें।
 
सूत्रों ने कहा कि यद्यपि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है लेकिन क्षेत्र की मुश्किल स्थलाकृति ऐसी है कि कई स्थान घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील हैं। सूत्रों ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ के किसी भी ताजा प्रयास को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से सभी प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसी गुप्तचर जानकारी है कि आतंकवादी विभिन्न दिशाओं से कश्मीर के साथ ही जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं।
 
सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना की ओर से नियंत्रण रेखा के पार किए गए लक्षित हमले में लश्करे तैयबा के आतंकवादी ठिकाने को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा। पकड़े गए रेडियो संदेशों से मिले संकेतों के अनुसार इसमें उसके करीब 20 आतंकवादी मारे गए हैं।
 
हाल में हुए लक्षित हमले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की जमीनी इकाइयों की आकलन रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित लश्करे तोइबा के दुदनियाल आतंकवादी ठिकाने को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। सेना की यह आकलन रिपोर्ट पाकिस्तान की विभिन्न इकाइयों के बीच हुई रेडियो बातचीत पर आधारित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन-रामलीला विवाद से शिवसेना ने किया किनारा