• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kapil Sharma, Mumbai, Goregaon, illegal construction
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (21:15 IST)

मुश्किल में कपिल, पुलिस कर सकती है पूछताछ

मुश्किल में कपिल, पुलिस कर सकती है पूछताछ - Kapil Sharma, Mumbai, Goregaon, illegal construction
मुंबई। मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने अपार्टमेंट में अवैध निर्माण कराने का आरोप झेल रहे लोकप्रिय हास्य कलाकार कपिल शर्मा को पुलिस जल्दी ही पूछताछ के लिए बुला सकती है।
जांच से जुड़े पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कल शाम प्राथमिकी दर्ज हुई है। उनके खिलाफ छ: मामले दर्ज हुए हैं। हमारी कागजी कार्रवाई चल रही है और हम पंचनामा करने के बाद एक-दो दिन में उन्हें नोटिस जारी करेंगे।
 
अधिकारी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार, प्राथमिक नोटिस भेजने के बाद उन्हें (कपिल) जांच के लिए बुलाना अनिवार्य है। उन्हें सीधे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि जांच में हमें मिले साक्ष्यों के आधार पर हम उन्हें मामले की जांच करने के लिए बुलाएंगे। बृहन्नमुंबई नगर पालिका परिषद् के एक अभियंता अभय जगताप ने इस संबंध में ओशीवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
 
पुलिस ने कहा था कि अपनी शिकायत में जगताप ने आरोप लगाया है कि गोरेगांव में न्यू लिंक रोड पर डीएलएच एन्क्लेव में फ्लैट मालिक शर्मा ने नियमों का उल्लंघन करते हुए फ्लैट में अवैध निर्माण कराया है। शिकायत के बाद कपिल शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कपिल शर्मा ने पिछले सप्ताह बीएमसी के अधिकारी पर पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जवान के दाह संस्कार में कम पड़ी लकड़ियां