बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kamal Haasan asks PM Modi to explain need for new Parliament building
Written By
Last Modified: रविवार, 13 दिसंबर 2020 (16:42 IST)

PM मोदी से कमल हासन ने पूछा- आधी आबादी भूखी, फिर नया संसद भवन क्यों?

Kamal Haasan
चेन्नई। एमएनएम प्रमुख कमल हासन (Kamal Haasan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) से नए संसद भवन के निर्माण पर करीब 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का औचित्य पूछते हुए कहा कि ‘जब भारत का आधा हिस्सा कोरोनावायरस महामारी के कारण भूखा है, आजीविका का नुकसान हो रहा है तो इसकी क्या जरूरत है।
नए संसद भवन के प्रस्तावित निर्माण की तुलना चीन की सदियों पुरानी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से करते हुए उन्होंने दावा किया कि इसके निर्माण के दौरान हजारों लोग मारे गए थे, लेकिन चीन के शासकों ने कहा था कि दीवार लोगों को ‘सुरक्षित’ करने के लिए है।

मक्कलनिधि मैयम के नेता ने ट्वीट कर पूछा कि 1,000 करोड़ रुपए की लागत से एक नया संसद भवन किसकी रक्षा के लिए बनाया जा रहा है जब आधा भारत कोरोनावायरस महामारी के कारण भूखा है और आजीविका का नुकसान शुरू हो रहा है।

उन्होंने दक्षिणी तमिलनाडु के मदुरै से विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान के पहले चरण की शुरुआत करने से कुछ घंटे पहले कहा कि जवाब दीजिए माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री! तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : गुजरात में संगीत समारोह में उड़ी कोरोना के नियमों की धज्जियां, प्रसिद्ध गायिका पर पुलिस ने दर्ज किया मामला