• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kaifiyat express derailed, These trains gets affected
Written By
Last Modified: इलाहाबाद , बुधवार, 23 अगस्त 2017 (11:14 IST)

पटरी से उतरी कैफियत एक्सप्रेस, इन ट्रेनों पर पड़ा असर...

पटरी से उतरी कैफियत एक्सप्रेस, इन ट्रेनों पर पड़ा असर... - Kaifiyat express derailed, These trains gets affected
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में आज तड़के कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरने से रेल मार्ग बाधित होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई अन्य के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं। 
 
उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा कि टुंडला से घटनास्थल के लिए एक मेडिकल राहत ट्रेन रवाना की गई, जबकि कैफियत एक्सप्रेस के यात्रियों को वहां से निकालने के लिए शिकोहाबाद से एक मेमू रेक भेजा गया है। सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। फंसे हुए यात्री सुबह आठ बजकर पचास मिनट पर घटनास्थल से निकाल लिए गए थे।
 
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जी. के. बंसल ने कहा कि कैफियत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें कानपुर-नयी दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और कानपुर-टुंडला सेक्शन पर चल रहीं सभी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा, 'हावड़ा, राजेंद्र नगर (पटना) और भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेनों के अलावा रांची से चलने वाली गरीबरथ को लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलाया जा रहा है।'
 
उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, कानपुर-टुंडला मार्ग पर चलने वाली 40 से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।'
 
गौरतलब है कि आजमगढ़ से नई दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे देर रात करीब पौने तीन बजे प्रदेश के औरैया जिले में पटरी से उतर गए। घटना में अभी तक 74 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में सड़क दुर्घटना, 5 पुलिसकर्मी घायल