गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jyotiraditya Scindia visits Delhi airport
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (16:27 IST)

दिल्ली हवाईअड्डे पर भीड़ : सिंधिया ने किया टर्मिनल-3 का दौरा, भीड़ से निपटने के तरीकों पर की बात

Jyotiraditya Scindia
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया और यहां भीड़ से निपटने के तरीकों पर हितधारकों के साथ बात की।

हाल के दिनों में हवाई अड्डे पर लंबी कतारें लगने और इंतजार की लंबी अवधि को लेकर यात्रियों ने शिकायतें की थीं। इसी पृष्ठभूमि में सिंधिया ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे का दौरा किया।

अधिकारियों ने कहा कि मंत्री ने भीड़ को कम करने के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और विशिष्ट समयसीमा के साथ अहम निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि उपायों को जल्द ही लागू किया जाएगा और अगले छह से सात दिनों में बदलाव दिखने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यात्री हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा अवधि अधिक होने की शिकायत कर रहे हैं और कुछ ने हवाई अड्डे पर भीड़ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
BSF ने गुजरात सीमा के पास 3 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा