• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jaypee Group defaults on Rs 4460 cr debt
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 4 जून 2016 (09:02 IST)

माल्या की राह पर जेपी समूह, नहीं किया 4460 करोड़ का भुगतान...

माल्या की राह पर जेपी समूह, नहीं किया 4460 करोड़ का भुगतान... - Jaypee Group defaults on Rs 4460 cr debt
नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत जेपी समूह की कंपनियां भी अब विजय माल्या की राह पर चलती दिखाई दे रही है। जेपी समूह पर वित्तीय दबाव लगातार बढ़ रहा है। समूह ने करीब 4,460 करोड़ रुपए के ऋण और अन्य भुगतान में चूक की है।
 
एकीकृत आधार पर समूह बैंकों को 2,905.6 करोड़ रुपए की मूल राशि तथा अन्य 1,558.93 करोड़ रुपए के ब्याज का भुगतान करने में विफल रहा है।
 
समूह द्वारा किए गए ताजा खुलासे के अनुसार 31 मार्च, 2016 तक बकाया कर्ज के भुगतान में एक से लेकर 269 दिन का विलंब चल रहा था। इसमें से जयप्रकाश एसोसिएट्स पर 2,183.17 करोड़ रुपए, जयप्रकाश पावर वेंचर्स पर 688.48 करोड़ रुपए तथा जेपी सीमेंट पर 33.95 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया था।
 
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में समूह ने कहा है कि इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स पर कर्ज के ब्याज का 837.45 करोड़ रुपए, जयप्रकाश पावर वेंचर्स पर 152.18 करोड़ रुपए तथा जेपी सीमेंट कारपोरेशन पर 63.13 करोड़ रुपए का ब्याज बकाया था। 
 
साथ ही जेपी इन्फ्राटेक पर 193.08 करोड़ रुपए, जेपी आगरा विकास पर 3.01 करोड़ रुपए, प्रयागराज पावर जेनरेशन पर 308.66 करोड़ रुपए तथा मध्य प्रदेश जेपी मिनरल्स पर 75 हजार रुपए तथा भिलाई जेपी सीमेंट पर 67 हजार रुपए का ब्याज बकाया था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
सीन नदी उफान पर, पेरिस में संग्रहालय बंद