शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jayalalithaa, Tamil Nadu, Chief Minister,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (23:22 IST)

जयललिता की मौत पर कोई रहस्य नहीं है : मुख्यमंत्री

जयललिता की मौत पर कोई रहस्य नहीं है : मुख्यमंत्री - Jayalalithaa, Tamil Nadu, Chief Minister,
कोयंबटूर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने आज कहा कि अन्नाद्रमुक प्रमुख जे. जयललिता की मृत्यु में कोई रहस्य नहीं है जैसा कि कुछ हलकों द्वारा दावा किया जा रहा है।
उन्होंने जयललिता की मृत्यु की जांच की मांग से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है जैसा कुछ लोग कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयललिता विभिन्न समस्याओं को लेकर दो महीने से अधिक समय तक चेन्नई के अस्पताल में भर्ती थी। दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया था।
 
विधानसभा में विपक्ष के नेता एमके स्टालिन के राष्ट्रपति से मिलने और नये सिरे से विश्वास मत परीक्षण कराने की मांग पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ उससे आप वाकिफ हैं। चूंकि यह मुद्दा अदालत में है इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। गौरतलब है कि राज्य की 234 सदस्यीय विधानसभा में पलानीस्वामी ने 18 फरवरी को हुए विश्वास मत को 11 के मुकाबले 122 वोटों से जीत हासिल की थी। (भाषा)