शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jat quota agitation Haryana Violance
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , रविवार, 21 फ़रवरी 2016 (21:23 IST)

हरियाणा में ओबीसी कोटे में जाटों को मिलेगा आरक्षण : सरकार

Jat quota agitation
चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आंदोलन को लेकर रविवार को भी हिंसा और आगजनी की घटनाएं  जारी रहीं। देर शाम हरियाणा की सरकार ने घोषणा की है कि वह ओबीसी कोटे के तहत जाटों को आरक्षण देगी। हरियाणा की भाजपा सरकार ने ऐलान किया है कि वह अगले विधानसभा सत्र में जाटों को नौकरी और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण विधेयक का  बिल लेकर आएगी। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह इस मुद्दे पर एक समिति का गठन करेगी।  हरियाणा के जाट आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी..
 

* हरियाणा की भाजपा सरकार ने जाट आंदोलनकारियों की सभी मांगे मानी
* जाट आरक्षण समति के नेता राजेश दहिया ने आंदोलन तुरंत वापस लेने की अपील की
* राजेश दहिया ने सभी आंदोलनकारियों से कहा कि वे अपने-अपने घरों में लौट जाएं
 
* केंद्र सरकार ने वैंकेया नायडु की अध्यक्षता में समिति का गठन किया
* गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से चर्चा की
* गुड़गांव प्रशासन ने कहा कि सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे 
* दिल्ली में भी सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे

* जाट आंदोलन की वजह से  जम्मू में 35 हजार यात्री फंसे
* दिल्ली से जम्मू तक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा 
*  जाट आंदोलन में अब तक 10 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल
 
* जाट आंदोलनकारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले
* सरकार से मिला आश्वासन, अगले सत्र में जाट आरक्षण पर विधेयक बिल लाएगी
* जाट आंदोलन की वजह से हजारों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित


* हरियाणा के जाटो को मिला राजस्थान का समर्थन 
* रेवाड़ी और झज्जर के बीच अवरूद्ध की गई सड़क को पुन: खोल दिया गया है और अन्य सड़कों को तेजी से खोला जा रहा है।
* राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने हरियाणा सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जाटों आंदोलन से दिल्ली में जलापूर्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।
* भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जाटों से आरक्षण के लिए उग्र आंदोलन बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के लोग रक्षक हैं विध्वंसक नहीं।
* जाट आंदोलन पर रक्षामंत्री ने बुलाई आपात बैठक।
* रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल सुहाग से की हरियाणा मामले पर बात।
* मथुरा में जाटों ने किया एक्सप्रेस वे जाम।
* बसपा प्रमुख मायावती ने किया जाट आरक्षण का समर्थन।
* हरियाणा  से यूपी पहुंची जाट आंदोलन की आग।
* मार्केट में भी लगाई आग।
* रोहतक में उपद्रवियों ने पुलिस चौकी में आग लगाई।
* जंतर मंतर पर पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा का धरना।
* हरियाणा के डीजीपी का बयान, प्रदर्शन में 10 लोगों की मौत
* आज रात तक स्थिति में होगा सुधार, सेना की 10 टुकड़ियां पहुंच रही है।
* मुनक नहर को चालू करवाएंगे : डीजीपी।
* 45 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार।
* हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि भीड़ से बात नहीं की जा सकती। राज्य सरकार के साथ परस्पर संवाद के लिए उन्हें एक समिति गठित करनी चाहिए।
* मंत्री ने कहा, इस वक्त, चल रहा आंदोलन नेतृत्वहीन बन गया है।
* विज ने कहा कि भाजपा सरकार जाटों को ओबीसी कोटा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
* जाट प्रदर्शनकारियों ने भिवानी और सोनीपत जिले में दो पुलिस चौकियों, दुकानों और एक एटीएम को आग लगा दी।
* प्रशासन ने बेहद प्रभावित इलाकों में वायु मार्ग से निगरानी शुरू कर दी है और सेना ने फ्लैग मार्च भी निकाले हैं।
* सोनीपत के गोहाना जिले में भीड़ ने कई दुकानों, दो बसों और दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी।
* प्रदर्शनकारियों ने भिवानी में ग्रामीण बैंक को जलाया।
* गुडगांव के दो रेलवे स्टेशनों पर भीड़ ने लगाई आग।
* दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुनक नहर बंद होने की वजह से दिल्ली में जल संकट गहरा गया है। 
* राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीजेआई, रक्षा मंत्रालय, फायर ब्रिगेड और अस्पतालों को छोड़कर सभी को समान मात्रा में पानी मिलेगा।
* जलसंकट के वजह से सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
* सीएम समेत सभी वीआईपी के घर भी कटौती होगी।



* एनएच 1 और एनएच 10 पर यातायात पूरी तरह ठप।
* उत्तर प्रदेश में कई खाप पंचायतों के नेताओं ने ऐलान किया है कि वे मुजफ्फरनगर में कई राजमार्गों को दो घंटे तक जाम करके सरकारी नौकरियों में जाटों के लिए आरक्षण की मांग करेंगे। 
* आज पश्चिमी उत्तरप्रदेश में जाटों ने किया बंद का ऐलान।
* जाट आंदोलन की आंच उत्तर प्रदेश तक पहुंची।
* राज्य सरकार ने केंद्र से की अतिरिक्त सेना की मांग।
 
* आंदोलनकारियों ने सात रेलवे स्टेशनों को आग लगा दी है।
* रेल यातायात पुरी तरह ठप, लगभग 800 ट्रेनें प्रभावित। 
* आंदोलन के कारण जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार उच्चतम न्यायालय पहुंची।
* जाट आंदोलन की वजह से पावरग्रिड ने भर्ती परीक्षा स्थगित किया।
* हिंसा में सात लोगों की मौत।
* हरियाणा के छह जिलों में कर्फ्यू जारी।