रक्षामंत्री ने दिए उपद्रवियों पर सख्ती के निर्देश
नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को सेना को हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान उपद्रव करने वालों से कड़ाई से निपटने के लिए कहा। सेना को लूटपाट और आगजनी से निटपने के लिए संभावित कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।
आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन से राज्य में स्थिति हिंसक हो चुकी है और इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है तथा बड़े पैमाने पर संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है।
आंदोलन के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है। आधे घंटे की बैठक में सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और सैन्य परिचालन महानिदेशक ने रक्षामंत्री को हरियाणा की स्थति से अवगत कराया। दोनों सैन्य अधिकारियों ने सेना तैनाती और स्थिति को काबू में करने के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।
सूत्रों के अनुसार, सेना को हिंसा को काबू में करने के लिए स्थिति को देखते हुए पहल करने के लिए कहा गया है। सेना को लूटपाट और आगजनी से निटपने के लिए संभावित कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। (वार्ता)