• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Janmashtami Dahi-Handi Maharashtra
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अगस्त 2019 (12:02 IST)

जन्माष्टमी पर मुंबई में दही-हांडी की धूम

Janmashtami
देशभर में आज जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर तक सब जगह जन्‍माष्‍टमी की धूम है। हालांकि देश के कुछ स्‍थानों पर 23 अगस्‍त को भी जन्‍माष्‍टमी का त्योहार मनाया गया था।
 
कुछ स्‍थानों पर आज भी जन्‍माष्‍टमी मनाई जा रही है। महाराष्ट्र में दही-हांडी की खासी धूम है। शहरों की गलियों और पार्क आदि स्थानों पर ऊंचाई पर दही या मक्खन के मटके लटकाए जाते हैं।
 
इन दही-हांडी को फोड़ने के लिए युवक और युवतियों की टोली निकल पड़ती है। ये टोलियां एक-दूसरे पर चढ़कर मानव पिरामिड बनाती है और दही हांडी को फोड़ने का प्रयास करती है।
 
दही-हांडी फोड़ने पर इनाम की भारी-भरकम राशि रखी जाती है। मुंबई में खासकर ऐसे बहुत आयोजन होते हैं। राजनीतिक दल भी ऐसे आयोजन करते हैं।
 
कई आयोजनों में जनता की भीड़ एकत्र करने के लिए बॉलीवुड हस्तियों को भी बुलाया जाता है। जन्माष्टमी के अवसर पर महाराष्ट्र में ऐसे कई आयोजन हो रहे हैं। कई स्कूलों में दही-हांडी का आयोजन किया गया।