• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. JanDhan accounts, Notbandi, currency Bain,
Written By
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2016 (17:40 IST)

जन-धन खातों में 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी

जन-धन खातों में 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी - JanDhan accounts, Notbandi, currency Bain,
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने जन-धन खातों में कुछ व्यक्तियों द्वारा जमा की गई 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय और अन्य ‘विसंगतियों’ का पता लगाया है। इन लोगों ने कभी भी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया और अपनी आय भी आयकर सीमा से कम दिखाई है।
 
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जन-धन खातों में अचानक से भारी मात्रा में संदिग्ध नकदी जमा कराए जाने और अन्य विसंगतियां पाए जाने के बाद विभाग ने देशभर में ऐसे खातों की गहन जांच की है। 
 
बयान के मुताबिक जन-धन खातों में 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय पाई गई है। यह रकम ऐसे लोगों ने जमा कराई है जिन्होंने कभी रिटर्न दाखिल नहीं किया और अपनी आय भी आयकर सीमा से कम दिखाई है।
 
विभाग ने कोलकाता, मिदनापुर, आरा (बिहार), कोच्चि और वाराणसी के बैंक खातों में संदिग्ध गतिविधि को पकड़ा है। अधिकारियों के अनुसार करीब आधा दर्जन शहरों के कुछ खाते विभाग की निगरानी में हैं। आयकर विभाग ने बिहार में ऐसे एक खाते से 40 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चित्रकूट में धूमधाम से मनाया 'राम विवाह' उत्सव