• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ram marriage, Ram marriage celebration
Written By
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2016 (17:49 IST)

चित्रकूट में धूमधाम से मनाया 'राम विवाह' उत्सव

चित्रकूट में धूमधाम से मनाया 'राम विवाह' उत्सव - Ram marriage, Ram marriage celebration
चित्रकूट के तमाम आश्रमों में राम विवाह का उत्सव मनाया जाता है। जानकी कुंड के पंजाबी भगवान आश्रम द्वारा रामघाट से राम विवाह की बारात धूमधाम से निकाली गई जिसमें चित्रकूट के सारे साधु-संतों और अखाड़ों ने अपने निशानों के साथ शिरकत की।
 
जानकी कुंड आश्रम के महंत राजकुमार दास ने बताया कि प्रतिवर्ष राम विवाह का कार्यक्रम पुरे रीति-रिवाज के साथ मनाया जाता है। 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में चित्रकूट के सारे साधु-संत और भक्त हिस्सा लेते हैं।

रविवार को रामघाट से हाथी-घोड़ों के साथ बारात निकाली गई। साधु-संतों ने प्रभु राम के विवाह बारात में जमकर नाच गाना भजन प्रस्तुत किया। 
 
राम विवाह यात्रा को देखने के लिए हजारों भक्तों ने भाग लिया पूरे रास्ते में स्वल्पाहार व आरती आदि की व्यवस्था की गई थी। पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाई महावीर का किया गया अंतिम संस्कार